Biker dies after being hit by truck: पाकुड़ जिले के हिरणपुर थानांतर्गत तारापुर गांव के पास मंगलवार की रात करीब 10 बजे एक Truck की चपेट में आने से Bike चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया और चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं सूचना पाकर बीच-बचाव करने पुलिस के साथ भी स्थानीय लोगों की झड़प हो गई। जिससे थानेदार नवीन कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
अन्य पुलिस कर्मियों ने थानेदार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान गोबिंदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सज्जाद अंसारी के रूप में हुई है।
वहीं ग्रामीणों ने सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।