पाकुड़ एसपी ने किया नक्सल प्रभावित गांवों का बाइक से दौरा

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़: एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने सोमवार को अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों का बाइक से दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

साथ ही ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा सहित अन्य सुदूरवर्ती नक्सली गांवों का दौरा किया।

उन्होंने आलूबेड़ा स्थित पुलिस कैम्प का निरीक्षण किया। कैम्प की घेराबंदी, सुरक्षा व्यवस्था सहित जवानों के रहने आदि की व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया और कैम्प के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।

साथ ही ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं का जाना और उनके निदान का भरोसा दिलाया।

इस दौरान उन्होंने न्यू कठालहडीह गाँव में छोटे बच्चों से मिले और उन्हें पढ़ने को प्रेरित किया। उनके बीच और बिस्कीट और चॉकलेट भी बांटा।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर युवाओं को फुटबॉल देकर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही कहा कि अगर किसी कारण से आपकी पढ़ाई छूट गई है और आप फिर से पढ़ाई करना चाहते हैं या एड्मिशन करवाने में परेशानी है तो बताएं आपकी मदद की जाएगी।

मौके पर ग्रामीणों से कहा कि डायन बिसाही या जादू टोना कुछ नहीं होता है।यह अंधविश्वास है और यही अपराध का जड़ है। अगर कोई डायन व जादू टोना की बात कहता और करता है तो पुलिस को सूचना दें।

इसके अलावा उन्होंने आमझारी सहित अन्य गांवों का दौरा किया। इस क्रम में ग्रामीणों से मिले और उन्हें पुलिस और ग्रामीणों के बीच मैत्री सम्बंध पर जोर दिया।

साथ ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उसका लाभ लेने की सलाह दी। उन्होंने युवाओं से सजग रह कर क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना देने को कहा।साथ ही असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों से मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की।

Share This Article