झारखंड : तस्करी कर अवैध लकड़ी ले जा रहे तस्करों ने पुलिस को बनाया निशाना, बाल बाल बची पुलिस

Central Desk
2 Min Read

पाकुड़: तस्करी को ले जायी जा रही अवैध लकड़ी लदा ट्रक मंगलवार की देर रात पलट गया। लेकिन पाकुड़िया थाना प्रभारी चंदन गुप्ता सहित अन्य जवान बाल बाल बच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि अवैध लकड़ी लदा ट्रक (डब्ल्यू बी- 25डी/ 9159) मंगलवार की देर रात को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के कारूडीह, दुमका के रास्ते तस्करी को पश्चिम बंगाल जाएगा।

उन्होंने प्राप्त सूचनानुसार मौके पर पहुंच उसे आता देख रूकने का इशारा किया। लेकिन वह रफ्तार तेज कर भाग निकला।

पुलिस ने उसका पीछा किया। पाकुड़िया सिदो कान्हू मोड़ पर पुलिस की गाड़ी को आगे निकलती देख चालक ने उसे धक्का मारने की असफल कोशिश की। इसी कोशिश में ट्रक पलट गया।

तब तक पुलिस गाड़ी आगे निकल चुकी थी फलस्वरूप थानेदार चंदन गुप्ता सहित सभी जवान बाल बाल बच गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

अगर ट्रक चालक का इरादा पूरा हो जाता तो बड़ी अनहोनी हो जाती। पुलिस ने अवैध लकड़ी सहित ट्रक को जप्त कर लिया है।

जप्त लकड़ी की कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से चालक भाग निकलने में सफल रहा।

 घटना इलाके में सक्रिय अवैध कारोबारियों के बुलंद हौसले को ही बयां करती है।

Share This Article