पाकुड़: सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अंजना के साइंस शिक्षक मोहम्मद लेनिन तथा गणित शिक्षक अली हुसैन के खिलाफ शिक्षा विभाग सख्त कदम उठाया है।
इन दोनों शिक्षकों के अलावा विभाग ने प्रभारी प्रधानाध्यापक शकील अहमद, वरिष्ठ शिक्षक नुरूल इस्लाम तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के परीक्षाफल निर्माण के मद्देनजर गठित संयुक्त समिति के सदस्य सह राज प्लस टू स्कूल पाकुड़ के शिक्षक विजय कुमार भंडारी के वेतन पर मनमानी के आरोप में रोक लगा दी है।
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि…
उल्लेखनीय है कि उक्त विद्यालय के छात्र छात्राओं ने साइंस तथा गणित के शिक्षकों के खिलाफ परीक्षा में जानबूझकर कम अंक देने की शिकायत डीसी वरूण रंजन से की थी।
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के दोनों सरकारी शिक्षक मोहम्मद लेनिन तथा अली हुसैन नीजी तौर पर चलाए जाने वाले कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाया था।
जो हमारी बात नहीं मानेगा उसे परीक्षा में कम अंक दिए जाएंगे
साथ ही कहा कि जो हमारी बात नहीं मानेगा उसे परीक्षा में कम अंक दिए जाएंगे। बच्चों के साथ आखिरकार वही हुआ। तब उन्होंने डीसी से उनकी शिकायत दर्ज कराई।
डीसी वरूण रंजन के निर्देश पर क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी मुकुल राज ने गत तीन अगस्त को तथा सिविल एसडीओ पाकुड़ पंकज कुमार साव ने छह अगस्त को जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी के साथ मामले की गहन जांच की और अपनी रिपोर्ट सौंप दी।
उधर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने बताया कि फिलहाल विभाग ने उक्त दोनों शिक्षकों के अलावा इस मामले में संलिप्तता के आरोप में अन्य तीन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है।