झारखंड में यहां मालगाड़ी और जेसीबी में टक्कर, बाल-बाल बचा जेसीबी का चालक

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़ : जिले के मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र की रेलवे साइडिंग में मंगलवार को पत्थर ढुलाई में लगी मालगाड़ी की जद में एक जेसीबी आ गया।

मालगाड़ी से टकराकर जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गये। जेसीबी चालक ने समय रहते जेसीबी से बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली।

बताया जा रहा है कि यह घटना गलत लाइन में जेसीबी मशीन आने से हुई। रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवानों ने घटनास्थल से जेसीबी मशीन को पटरी पर से हटवाया।

खबर लिखे जाने तक बेपटरी हुईं बोगियों को उठाने का काम किया जा रहा था।

मौके पर मौजूद एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू का काम खत्म होने के बाद घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जयेगी। फिलहाल घटना की वजह लापरवाही बतायी जा रही है। जांच के बाद ही लापरवाही करनेवाले का पता चल पायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article