पाकुड़: चार माह पूर्व पाकुड़िया थाना क्षेत्र के चौकिशाल सालपनी गांव की लापता रानी सोरेन (25) को राजस्थान की पुलिस ने जोधपुर से बरामद कर मंगलवार को थाना पहुंचाया है। पाकुड़िया पुलिस ने रानी सोरेन को उसके पिता नन्दलाल सोरेन को सौंप दिया है।
पाकुड़िया पहुंची जोधपुर पुलिस जगदीश कुमार, महिला आरक्षी सुंदर एवं बावरी ने बताया कि सालपानी ग्राम की रानी रेलगाड़ी से राजस्थान के जोधपुर शहर पहुंच गयी थी।
वहां वह भटकती मिली तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जोधपुर ने अपने संस्थान नारी निकेतन में उसे आश्रय दिया था। युवती की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद संस्थान के कार्यालय अधीक्षक ने उसे जोधपुर पुलिस को सौंप दिया।
जोधपुर पुलिस ने झारखंड पुलिस से संपर्क कर प्राप्त जानकारी की पुष्टि की। फिर उसे परिजनों तक पहुंचाया। रानी की सकुशल वापसी से खुश उसके परिजनों ने राजस्थान पुलिस का आभार व्यक्त किया है।