पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव के कब्रिस्तान के समीप गांव के ही रेंटु शेख (18) की हत्या कर दी गई।
बनारस नौकरी करने वाला युवक चार दिनों पूर्व ही घर लौटा था।
रविवार शाम को अपने दोस्त असराफुल शेख के घर गया था, जहां से वह शाम सात बजे घर जाने की बात कह कर निकल गया था।
देर शाम तक घर वापस होने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चला।
सोमवार की सुबह लोगों ने कब्रिस्तान के समीप उसकी लाश पड़ी देखी।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ नवनीत हेम्बरम थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया के साथ सदल बल मौके पर पहुंचे।
लाश का मुआयना कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेजा।
एसडीपीओ ने किसी धारदार हथियार से गला रेतने की बात कही। साथ ही कहा कि हम शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर देंगे।