पाकुड़: डीसी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों के अंदर संक्रमित मरीजों की संख्या 85 हो गई है।
हालाँकि इस दौरान सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
सभी मरीजों को कोविड – 19 मैनेजमेंट सेंटर रिंची,लिट्टीपाड़ा में भर्ती कराया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1,92,675 लोगों के सैंपल्स संग्रह किए गए हैं। जिनमें से 1,90,030 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि 2,523 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है।
उधर संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या व इससे होने वाली मौतों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पाकुड़ शहर की बैंक काॅलोनी तथा कृष्णापुरी काॅलोनी को सील कर दिया है।
साथ ही घर घर सघन सर्वे कराया जा रहा है। इसके अलावा यहाँ के डेली सब्जी मार्केट को भी ऐतिहात के तौर पर बंद करवा दिया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण जिले में सघन जांच अभियान व टीकाकरण भी चलाया जा रहा है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर बगैर मास्क लगाए बाजार निकले लोगों को जुर्माना भी लगाने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है।