पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पहड़िया टोला में एक अधेड़ व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला।
जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर पहड़िया टोला निवासी बाबूराम पहड़िया (40)शनिवार की रात गाँव में आयोजित एक भोज में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला ही था कि हाथी सामने मिल गया।
जिसने उसे सूंड़ से उठाकर पठक दिया और पैर से कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा गाँव में व गाँव के बाहर चारों ओर आग जलाकर हाथी को खदेड़ा।
सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी रविवार को गाँव पहुँचे।उन्होंने पहुँचते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेजा।
इस बावत डीएफओ रजनीश कुमार ने बताया कि वन कर्मी विगत सप्ताह से लगातार क्षेत्र से हाथी को भगाने का प्रयास कर रहे हैं।
साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि हाथी के साथ छेड़छाड़ न करें और गाँव- घर में पार्टी आदि न करें।साथ ही घर के आस पास रात्रि में आग जलाकर रखें।
उन्होंने बताया कि हाथी साहेबगंज जिला के सीमा में प्रवेश कर गया है।
साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को विभाग द्वारा तत्काल 25 हजार मुआवजा देने की जानकारी दी और बताया कि तीन लाख 75 हजार रूपये का चेक भी शीघ्र ही दिया जाएगा।