पाकुड़: मुफसिल थाना क्षेत्र के राजापुर के राजेश रजक व उसके चचेरे भाई प्रेम रजक के खिलाफ नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में लगातार छापामारी कर रही है।
दर्ज मामले के मुताबिक नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि गत 13 मार्च को राजेश उसकी बेटी को काॅलेज से ही लेकर फरार हो गया है।
साथ ही कहा है कि उस दिन राजेश का चचेरा भाई प्रेम रजक उसकी बेटी को अपने साथ काॅलेज ले गया था।
उस दिन से ही दोनों फरार हैं।
चार-पांच दिनों दिनों तक हमने उन दोनों को अपने सगे संबंधियों सहित हर संभावित जगहों पर ढूंढा लेकिन असफल रहा।
उधर मुफसिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया।
साथ ही कहा कि हम दोनों की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी कर रहे हैं। दोनों को शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा।