पाकुड़: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले के सभी सरकारी बैंकों के कर्मी व पदाधिकारी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।
फलस्वरूप जिले के सरकारी बैंकों में सोमवार को ताले लटके रहे।पाकुड़ एसबीआई(मुख्य शाखा)के बाहर जमा होकर बैंक कर्मियों ने बैंकों के निजीकरण व अन्य बैंकों में छोटे बैंकों के विलय आदि के खिलाफ सरकार विरोधी नारे लगाए।
मौके पर नेतृत्व कर रहे एसबीआई मुख्य शाखा के उप प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि उनकी दो दिवसीय हड़ताल के चलते जिले में कमोबेश तीन सौ करोड़ रुपए के कारोबार प्रभावित होने के साथ ही दस करोड़ रुपए की क्षति होने की संभावना है।