झारखंड में यहां एसडीओ ने छापामारी कर 20 दुकानों को किया सील

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: सिविल एसडीओ प्रभात कुमार ने सोमवार को हिरणपुर बाजार में औचक छापामारी की। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के मद्देनजर लाॅक डाउन के गाइड लाइन के उल्लंघन तथा प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री करने के आरोप में बीस दुकानों को सील कर दिया।

मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार दास भी मौजूद थे।

सिविल एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि मुझे जानकारी मिली थी कि हिरणपुर बाजार के दुकानदारों द्वारा लाॅक डाउन का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला व तंबाकू आदि पदार्थों की बिक्री की जा रही है।

इसके मद्देनजर  छापामारी की गई। इसके तहत कई दुकानदार लाॅक डाउन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर दुकान संचालित करते पाए गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही उन दुकानों में जांच के दौरान बड़ी मात्रा में छुपा कर रखे गए प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला आदि पाए गए।

साथ कुछ किराना दुकानदारों के खिलाफ फूड लाइसेंस के बगैर ही दुकानों के संचालन के आरोप में कार्रवाई की गई है।

कुल बीस दुकानों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है।

Share This Article