पाकुड़: शहर के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शख्स को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप उसकी पत्नी और ससुराल वालों पर लगा है। इस मामले को लेकर मृतक के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शहर के बड़ी अलीगंज के निवारी जियाउल हक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भाई सद्दाम खान को उसकी पत्नी और ससुराल के पांच लोगों ने जलाकर मार डाला।
हिरणपुर थाना में दर्ज शिकायत के मुताबिक घटना गत तीन अप्रैल की है।
सद्दाम खान पत्नी शाहीन और बेटी जीनत के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने हिरणपुर थाना क्षेत्र के दराजमाठ स्थित ससुराल गया था। वहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया।
इसके बाद सद्दाम की पत्नी शाहीन, ससुर जमशेद अंसारी, साला नाबेद अंसारी, शादाब अंसारी और तौफीक अंसारी ने मिलकर उसके शरीर में आग लगा दी।
उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर रेफर कर दिया। पश्चिम बंगाल के नर्सिंग होम में ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में हिरणपुर थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।