Pakur Arrested in Gambling: मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने दो लोगों को जुआ खेलते (Gambling) हुए गिरफ्तार किया। Police गस्ती के लिए क्षेत्र में घूम रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिला कि नसीपुर गांव के पास कुछ लोग जुआ खेल रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए नसीपुर गांव के जिबसाद शेख और रिजाउल शेख को जुआ खेलते हुए पकड़ा। दोनों से पुलिस ने पूछताछ करते हुए छानबीन करने पर तास की पत्ती बरामद किया गया।