पाकुड़: सेंटर फाॅर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) ने पाकुड़ पाॅलिटेक्निक काॅलेज को लगातार दूसरी बार ‘बेस्ट पाॅलिटेक्निक काॅलेज इन झारखंड 2020’ के अवार्ड से नवाजा है।
सीईजीआर द्वारा मंगलवार को ऑनलाइन आयोजित “राष्ट्रीय शिक्षा गौरव पुरस्कार 2020” समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह अवार्ड दिया गया।
जिसे पाकुड़ पाॅलिटेक्निक के निदेशक अभिजीत कुमार ने ग्रहण किया। अवार्ड मिलते ही संपूर्ण पाकुड़ पाॅलिटेक्निक परिवार खुशी से झूम उठा।
मौके पर संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार ने कहा कि हमारा संस्थान अपनी गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
आने वाले दिनों में हम राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाएँगे।
साथ ही कहा कि हमने कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई तथा बच्चों के प्लेसमेंट के मद्देनजर उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है।
समारोह में एआईसीटीई, नई दिल्ली के वरिष्ठ पदाधिकारि मौजूद थे I