Pakur ASI Suspend: ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में गश्ती दल (Patrolling Group) में तैनात ASI समेत तीन पुलिसकर्मियों को पाकुड़ SP ने निलंबित कर दिया है।
ये कार्रवाई SDPO DN आजाद की जांच रिपोर्ट के बाद SP प्रभात कुमार ने की है। ASI रविशंकर भट्ट, आरक्षी मो. ब्लंदर अफसर एवं राजेश हेम्ब्रम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।
अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को बनाया था निशाना
गौरतलब हो कि बुधवार 20 मार्च की रात को अज्ञात चोरों ने Hiranpur Market में आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाया गया था।
बाजार की चावल दुकान, किराना दुकान, कोल्डड्रिंक दुकान, होटल, टिन के बक्शे की दुकान में घटना को अंजाम देने के बाद कई दुकान के सामान को तितर-बितर कर खुदरा पैसा, दुकान में रखे Cash Box की चोरी कर ली गई थी। चोरों को पकड़ने में उक्त पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती थी।