पाकुड़: पाकुड़ के सिंधी पाड़ा के बड़े पत्थर व्यवसायी नरेश मध्यान छावरिया की कंपनी छावरिया इंजीनियरिंग (Chhawariya Engineering) के एक कर्मचारी की उसके कमरे में हत्या (Murder) कर दी गई।
बता दें कि कर्मचारी बीते 20 साल से कंपनी में कार्यरत था। हत्या के मामले में पुलिस ने कंपनी के बावर्ची मोती मंडल को गिरफ्तार किया।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी मोहन दास लालवानी के रूप में हुई है। वहीं दूसरी ओर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
कैसे हुई मौत?
मोहन दास ललवानी रात में कंपनी के मेस में खाना खाने के बाद कंपनी परिसर स्थित अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे कंपनी का बावर्ची मोती मंडल ने रूम खोला, तो मोहन दास लालवानी फर्श पर गिरा पड़ा था और उनके सिर से खून बह रहा था।
बावर्ची ने इसकी जानकारी कंपनी के मालिक नरेश मध्यान छावरिया को फोन पर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले में कुछ पता नहीं चलने पर अंतिम में बावर्ची मोती मंडल (Chef Moti Mandal) के कमरे की तलाशी ली गई, जहां बावर्ची के कपड़े खून से सने हुए मिले। उसके बिस्तर पर भी खून के धब्बे मिले। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।