पाकुड़ में ट्रक पलटने से तीन युवक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लब्दाघाटी में रविवार की देर रात संतुलन खोकर एक पलट गया।

फलस्वरूप चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।सुबह ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को जब्त

किया। साथ ही मौके पर मृत पड़े चालक मफीजुद्दीन शेख(22), खलासी राज शेख (18) तथा उसके ही गाँव के राज शेख (17)के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेजा।

थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि मृतकों की जेब से मिले पहचान पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस आधार पर उनकी पहचान मालदा जिला निवासी के तौर पर की गई, जिसके आधार पर संबंधित थाने की पुलिस के जरिए उनके परिजनों को सूचित किया गया।तीनों मृतकों के परिजन यहाँ पहुँच चुके हैं।पोस्टमार्टम के बाद उन्हें शवों को सौंप दिया जाएगा।

साथ ही बताया कि ट्रक गोड्डा जिला से सखुआ का पत्तल लेकर मालदा जा रहा था, जो लब्दाघाटी के घुमावदार ढलान पर संतुलन खोकर पलट गया और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article