पाकुड़: यूथ कांग्रेस झारखंड प्रदेश में दस लाख नए सदस्य बनाएगी। यह बात रविवार को यूथ कांग्रेस के देवघर जोन के जोनल रिटर्निंग ऑफिसर सैयद तनवीर अनवर ने कहीं।
वे राज्य में होने वाले यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला एवं विधानसभा कमिटी के चुनाव को लेकर जारी तैयारियों के मद्देनजर यहां आए हुए थे।
उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के अलावा ऑनलाइन वोटिंग एवं नामंकन को लेकर बैठकों का दौर भी जारी है।
तनवीर अनवर ने आज यहां यूथ कांग्रेस के कार्यकताओं के साथ बैठक कर उन्हें नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही बताया कि आगामी 22 सितंबर से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन सदस्यता अभियान एवं वोटिंग चलेगी।
जोनल रिटर्निंग ऑफिसर ने दावा किया कि अपने समर्पण व ईमानदार मेहनत के बल पर यूथ कांग्रेस संपूर्ण झारखण्ड में दस लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य आसानी से पूरा कर लेगी।
साथ ही बताया कि 8 सितंबर से ऑन लाइन नामांकन की प्रक्रिया जारी है जो 15 सितंबर तक चलेगी।
उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत करायी जा रही है। साथ ही ऑनलाइन सदस्यता अभियान एवं वोटिंग भी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि झारखंड में यूथ कांग्रेस का संगठन पूरी मजबूती के साथ बढ़ रहा है।