पाकुड़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

बता दें कि युवक मवेशियों के लिए खेत से चारा लेकर साइकिल से लौट रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: पाकुड़ नरोत्तमपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई।

बता दें कि युवक मवेशियों के लिए खेत से चारा लेकर साइकिल से लौट रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया।

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

युवक की पहचान नरोत्तमपुर गांव निवासी सलीम शेख (30) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ पाकुड़-बड़रवा मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गामीणों को समझा-बुझकर कर जाम हटाया।

और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी (Sadar Hospital Sonajodi) भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article