100 बेड वाला मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट आज से शुरू, DC शशि रंजन ने…

Palamu Mother and Child Health Unit: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को 100 बेड वाले मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट (Mother and Child Health Unit) का विधिवत उद्घाटन किया।

News Aroma Media
3 Min Read

Palamu Mother and Child Health Unit: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को 100 बेड वाले मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट (Mother and Child Health Unit) का विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घटान के पश्चात ही ये मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट आमजनों के लिये उपलब्ध हो गया। अब एक ही छत के नीचे नवजात बच्चे व गर्भवती महिलाओं का समुचित इलाज हो सकेगा।

50 बेड का मेटरनिटी वार्ड व 50 बेड का स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट

इस मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट (Mother and Child Health Unit) के परिसर में 50 बेड का मेटरनिटी वार्ड व 50 बेड का स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट का निर्माण कराया गया है।

न्यूबॉर्न केयर यूनिट के क्रियाशील होने से पलामू में जन्म लेने वाले बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा सकेगी। इस यूनिट में नवजात बच्चों का बेहतर इलाज हेतु रेडिएंट वार्मर, मल्टी पारा मॉनिटर, सिरिंज इनफ्यूजन पंप, चाइल्ड वेंटिलेटर, सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई समेत अन्य स्वास्थ्य उपकरणों का अधिष्ठापन कराया गया है।

ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व MMCH में नवजात शिशु देखभाल केंद्र के सिर्फ 12 बेड ही उपलब्ध थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

SNC यूनिट के अलावे गर्भवती महिलाओं के लिए भी MMCH में 50 बेड का मैटरनिटी वार्ड भी फंक्शनल हो गया है। सभी बेडों पर 24 घंटे सातों दिन ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है। यहां ओपीडी में हर समय स्त्री रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावे ऑपरेशन थिएटर में भी सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गयी है।

मौके पर सहायक समाहर्ता रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ अनिल, DPM दीपक समेत अन्य उपस्थित थे।

20 बेड का आईसीयू और 5 बेड CCU तैयार करने की योजना

उपायुक्त ने बताया कि आगामी एक महीने में MMCH में 20 बेड का इंटेंसिव केयर यूनिट व 5 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जायेगा। इसके लिये जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में संबंधितों को निर्देशित किया गया है।

इन स्पेशल यूनिट को उच्च तकनीक से लैस किया जायेगा। इसके लिये DPM को इक्विपमेंट्स की लिस्टिंग करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इस यूनिट के लिये डॉक्टर, पैरामेडिकल और नर्सेज की सूची बनाने को लेकर सिविल सर्जन को कहा गया है।

टोकन सिस्टम को लागू करने के निर्देश

उपायुक्त ने MMCH में टोकन सिस्टम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जर्जर पड़े भवनों व अनावश्यक बाउंडरी वॉल को भी ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही खराब पड़े शौचालयों को दुरुस्त करने, पेयजल के उत्तम व्यवस्था को बहाल करने को लेकर संबंधितों को निर्देशित किया है।

Share This Article