पलामू: मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने 27 दिन पूर्व घर से स्कूल जाने के लिए निकली 17 वर्ष की 12वीं की लापता छात्रा (12th Class Missing Student) को हरियाणा से बरामद कर लिया है। साथ ही छात्रा को भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया।
आरोपित युवक हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला सुबोध कुमार रावत है। उसने ऑनलाइन गेम (Online Games) खेलते हुए मनातू की छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया था।
बहला-फुसला कर उसकी बेटी को गायब किया गया
गत 12 अक्टूबर को छात्रा युवक के बहकावे में आकर हरियाणा चली गयी थी। इस संबंध में छात्रा की मां ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया था।
शहर थाना पुलिस की छानबीन में एक मोबाइल नंबर सामने आया। संबंधित मोबाइल नंबर (Mobile Number) पुलिस को देते हुए छात्रा की मां ने कहा था कि मोबाइल फोन धारक द्वारा ही बहला-फुसला कर उसकी बेटी को गायब किया गया है।
यह भी कहा था कि पूर्व में उस नंबर से छात्रा बात करती थी। हालांकि, बाद में सूचना मिलने पर उससे मोबाइल ले लिया गया था। संबंधित मोबाइल नंबर पर अनुसंधान के दौरान पुलिस को सफलता मिली।