पलामू: जिले में बुधवार को हुए दो सड़क हादसे (Road Accident) में महिला समेत दो की मौत (Death) हो गई। जपला और हरिहरगंज में सड़क दुर्घटना हुई। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला- पथरा मुख्य पथ के बिहारी बीघा के समीप हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी।
बाइक सवार हुसैनाबाद के कुशा गांव निवासी अतुल राज (22) की मौत घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर ही सवार अन्य दो युवक रंजन राम व यतीश राम घायल हो गए है।
घायल दोनों युवकों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया गया है, जहां से एक को सदर अस्पताल मेदिनीनगर (Sadar Hospital Medininagar) रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया
बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों युवक घर कुशा से जपला की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में हाइवा ने टक्कर मार बाइक को रौंदते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटनास्थल पहुच कर जांच में जुट गई है।
उधर, हरिहरगंज के शहरी क्षेत्र के हरिहरगंज पश्चिमी पंचायत सचिवालय के समीप बुधवार को एक अज्ञात बाइक चालक ने 50 वर्षीय लक्ष्मीनिया देवी को धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी।
आसपास के लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका काजी हाउस (Mritka Kazi House) के समीप रहने वाले महेंद्र साव की पत्नी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है।