पलामू में अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर जब्त, 8 पर FIR दर्ज

News Update
2 Min Read
#image_title

 Illegal Sand Seized in Palamu: पलामू जिले में खनन से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिला खनन पदाधिकारी (DMO) सुनील कुमार (Sunil Kumar) के नेतृत्व में गुरुवार की अहले सुबह अवैध बालू (Illegal Sand) का परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।

हालांकि, एक ट्रैक्टर का चालक फरार होने में सफल रहा। इस कार्रवाई के दौरान आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार

जानकारी के मुताबिक, DMO को रात के अंधेरे में अवैध बालू परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद डीएमओ ने खान निरीक्षक हरेंद्र कुमार और शुभम कुमार को गुरुवार सुबह पांच बजे पांकी और सदर अंचल के रजवाडीह क्षेत्र में जांच के लिए भेजा।

जांच के दौरान रजवाडीह मुख्य मार्ग से दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जबकि पांकी के सूर्यवान मोड़ से एक और ट्रैक्टर को पकड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया।

अवैध परिवहन (Illegal Transportation) से जुड़े इन मामलों में अब तक कुल 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article