Palamu Suicide : 30 साल के युवक सुजीत पासवान ने किराए के घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामला पलामू जिले के हुसैनाबाद (Hussainabad) नगर पंचायत क्षेत्र के जपला-देवरी रोड स्थित स्वामी गैस गोदाम के पास का बताया जा रहा है।
परिजनों ने हत्या (Murder) कर आत्महत्या (Suicide ) का रूप देने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की स्थिति का पता चलेगा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
बताया जाता है कि मृतक मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के गोड़ाडीह (Godadih) गांव का था। कई सालों से गैस गोदाम के समीप प्रेम विवाह (Love Marriage) कर एक किराया के घर में पत्नी के साथ रहता था। शादी के बाद ट्रैक्टर चालक का काम करता था।