Palamu 50 kg Ganja Recovered: नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और तस्करी रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में Palamu Police को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने जिला मुख्यालय डालटनगंज (Daltonganj) के निजी बस पड़ाव से गांजा तस्करी के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 50 किलो गांजा बरामद किया गया है।
इसका बाजार मूल्य 25 लाख रुपये है। सभी आरोपित ओडिशा (Odisha) से गांजा लेकर Daltonganj पहुंचे थे और उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी में थे।
SP रिष्मा रमेशन ने मंगलवार को Press Conference में बताया कि उत्तर प्रदेश में जेपी सिंह (JP Singh) को गांजे की खेप पहुंचानी थी। इसस पहले ही गुप्त सूचना पर चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 किलो गांजा (Ganja) बरामद किया गया।
SP ने बताया कि बरामद गांजे का बाजार मूल्य 25 लख रुपये है। तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि बौद्ध जिले से गांजे को लाया जा रहा था ।
उन्होंने बताया कि JP सिंह की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपितों में तापस कुमार मल्ला, सुज्ञान कटुवा, प्रफुल्ल राणा एवं कृष्ण चंद्र महाकुड शामिल हैं। सभी उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।