Palamu Cylinder Bomb: पलामू पांकी थाना क्षेत्र के आबून और जांजों में Road Demining के क्रम में पांच किलो का सिलेंडर बम बरामद किया गया। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
घटना में संलिप्ट उग्रवादी संगठन (Extremist Organization) का पता लगाया जा रहा है।
जिले की SP रीष्मा रमेशन ने शनिवार की शाम बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण, Area Domination एवं रोड डिमाइनिंग के लिए प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी एवं CRPF के 112 में बटालियन के अल्फा कंपनी के Assistant Commandant बी भोई के नेतृत्व में सीआरपीएफ एवं पांकी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान निर्धारित की गयी थी।
ऑपरेशन के दौरान पांकी थाना क्षेत्र के आबून और जांजों में Road Demining के क्रम में पांच किलो का सिलेंडर बम बरामद हुआ।
बम लगाने वाले संलिप्त उग्रवादी संगठन का पता लगाया जा रहा है। साथ ही संवेदनशील बूथों के क्षेत्र में व्यापक तौर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।