पलामू: जिले में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) हो गई। बता दें कि हुसैनाबाद छतरपुर मार्ग पर एक हाइवा दूसरे हाइवा को ओवरटेक कर रहा था।
इसी दौरान बालू लदे हाइवा ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। जिससे काफी देर तक गाड़ियों की आवाजाही बाधित रही।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान गोठा गांव निवासी मुन्ना यादव (28) के रूप में हुई है। बता दें कि बाइक पर सवार होकर युवक अपने मामा सुशीगंज के घर से अपने घर गोठा गांव जा रहा था। जिस दौरान ये घटना घटी और उसकी मौत हो गई।
उचित मुआवजा दिलाने कि मांग
घटना के बाद मौके पर पहुंची छतरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फ़िलहाल मामले जांच जारी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने हुसैनाबाद छतरपुर मार्ग को जाम कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने कि मांग की। मामले में छतरपुर पुलिस (Chhatarpur Police) को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है।