कोयल नदी किनारे मिट्टी की धंसी चाल, एक मजबूर की गई जान, 3 बाल-बाल बचे

मृत मजदूर की पहचान गढ़वा के बेलचंपा निवासी ललन पासवान पिता स्व. शिवाशरण राम (48 ) के रूप में हुई है। ललन के साथ कुल छह लोग मौके पर मौजूद थे

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू : जिले के रेहला थाना क्षेत्र के बेलचंपा में कोयल नदी किनारे मिट्टी की चाल धंसने से एक मजदूर की मौत (Laborer’s Death) हो गयी, जबकि तीन मजदूर बाल बाल बच गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर के शव को पोस्टमार्टम MMCH में कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के आवेदन पर FIR दर्ज करने की तैयारी है।

मृत मजदूर की पहचान गढ़वा के बेलचंपा निवासी ललन पासवान पिता स्व. शिवाशरण राम (48 ) के रूप में हुई है। ललन के साथ कुल छह लोग मौके पर मौजूद थे।

ललन के एक साथी मजदूर ने MMCH में बताया कि घटना शुक्रवार सुबह छह बजे की है। ड्राइवर समेत कुल छह लोग बेलचंपा में कोयल नदी किनारे बालू का उठाव कर रहे थे।

बालू रेहला से आगे ब्रिज सहित अन्य निर्माण में ले जाना था, जिस जगह बालू का उठाव हो रहा था, उससे सटे मिट्टी की ढेर लगी हुई थी। अचानक बालू उठाव करते समय मिट्टी की चाल धंस गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोयल नदी किनारे मिट्टी का कटाव किया गया

चाल धंसते देखकर तीन मजदूर मौके से जान बचाकर भागे, लेकिन ललन नीचे दब गया। ललन का पैर कुछ दिन पहले फ्रैक्चर कर गया था। भागने के दौरान पैर फिसल गया।

मिट्टी हटाते हटाते ललन की स्थिति गंभीर हो गयी और निकालने के बाद इलाज के लिए MMCH लेकर आए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

रेहला के थाना प्रभारी नेमधारी रजक (Namedhari Rajak) ने जानकारी दी कि रेलवे का काम चल रहा है। कोयल नदी किनारे मिट्टी का कटाव किया गया है। 8 से 10 क्विंटल मिट्टी रखी गयी है।

इसी मिट्टी की चाल धंसने (Landslide) से यह हादसा हुआ, जहां तक बात बालू उठाव का है तो इसकी जांच की जा रही है। घटना स्थल से 50-60 फीट दूर कोयल नदी है।परिजनों से संपर्क किया गया है। उन्हें लिखित देने के लिए कहा गया है।

Share This Article