पलामू: जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में पुलिस जवान (Policeman) के नाबालिग बेटे ने एक व्यक्ति को बाइक से टक्कर मार (Road Accident) दी।
इस हादसे में संतोष राम उर्फ सूटन (45) की मौत (Death) हो गई, जिस वक्त मौत हुई उसके घर में करमा का पूजा हो रही थी।
पूजा के लिए उपवास करने वाली पत्नी के खाने के लिए सोमवार की रात आठ बजे के करीब वह मिठाई लेने जा रहा था।
इसी क्रम में घर से थोड़ी ही दूरी पर मेदिनीनगर-शाहपुर मार्ग में शाहपुर किला के पास सड़क पार करने में एक मोटरसाइकिल ने उसे धक्का मार दिया।
संतोष के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई
बाइक की टक्कर से गिरने के कारण संतोष के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोग ईलाज के लिए उसे लेकर तत्काल MMCH पहुंचें।
गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया, जिसके बाद एक निजी नर्सिंग होम में ईलाज का दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि झारखंड पुलिस के जवान सुरेन्द्र राम का नाबालिग पुत्र आयुष कुमार (17) अपने दोस्त की मोटरसाइकिल चला रहा था।
BDO ने मुआवजा के प्रक्रिया की जानकारी दी
बाइक पर पीछे दोस्त भी बैठा हुआ था। दोनों छहमुहान से अपने घर सेमरटांड़ लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति बाइक को नाबालिग नियंत्रित नहीं कर पाया और हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद लोगों ने बाईक चालक और बाईक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया।
संतोष ठेला पर चना बेचकर परिवार चलाता था। उसके तीन बच्चे हैं। मुआवजा के लिए लोगों ने मंगलवार को चैनपुर थाना में शव के साथ कुछ देर हंगामा किया।
BDO गिरिवर मिंज (BDO Girivar Minj) ने मुआवजा के प्रक्रिया की जानकारी दी, जिसके बाद मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए MMCH में भेजा गया।