झारखंड में ASI ने जमानत देने के लिए मांगा रिश्वत, रंगे हाथों ACB ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को पलामू जिले के शहर थाना क्षेत्र में तैनात एक एएसआई को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के मुताबिक कंचन कुमार गुप्ता उर्फ टिंकू कुमार ने ब्यूरो को शिकायत की थी कि घर की महिलाओं पर विकास कुमार ने शहर थाना में झूठा केस दायर किया गया है।

उनकी चाची भी केस दर्ज कराने थाना गई थी, जहां पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किय। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय में चाची सोनी देवी के नाम से शिकायत दर्ज कराया।

इस बीच मामले के विवेचनाधिकारी एएसआई इंद्र पासवान ने नोटिस देकर पीड़ित को थाने बुलाया।

थाने में पूछताछ के बाद पासवान ने कहा कि दो-तीन लोगों को थाने से जमानत दे देंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए छह हजार रुपये देने होंगे। इस पर पीड़ित ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है।

विवेचनाधिकारी ने महिला से कहा कि पैसे की व्यवस्था करके आना नहीं तो अंदर कर देंगे।

ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच कराने पर आरोप सत्य पाया गया। इसके बाद टीम गठित कर एएसआई को रंगे हाथों पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

Share This Article