मेदिनीनगर: उपायुक्त (Deputy Commissioner) आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) और अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) अत्याचार निवारण अधिनियम द्वारा जिला स्तरीय अनुश्रवण और मूल्यांकन समिति (Monitoring and Evaluation Committee) की बैठक हुई।
बैठक में अधिनियम के तहत मामलों की चर्चा हुई। इसमें 19 मामलों के लिए राशि भुगतान की स्वीकृति दी गयी।
जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांड एवं पुलिस प्रशासन (Case Registered and Police Administration) की अनुशंसा प्राप्त मामलों को बैठक में रखा गया था, जिसमें राशि भुगतान के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए पीड़ितों (Victims) के बीच भुगतान करने का निर्णय लिया गया।
19 पीड़ितों के बीच 16 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि भुगतान की स्वीकृति मिली
जिन 19 मामलों में राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई, उसमें जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने,मारपीट करने एवं गाली-गलौज करने आदि से संबंधित था।
इससे संबंधित जिले के विभिन्न थानों में कांड दर्ज (Case Filed) कर अनुसंधान की गई थी। जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू ने बताया कि 19 पीड़ितों के बीच 16 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि भुगतान की स्वीकृति मिली है।
बैठक में उप विकास आयुक्त रवि आनंद, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू, सदर SDO राजेश साह, DSP ऋषभ गर्ग, अधिवक्ता अनिल पांडेय, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।