मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने गुरूवार को जिले में 14 मई से राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड-19 के वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिससे आमजनों को वेक्सीनेसन केंद्र पर वेक्सीनेसन कराने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
उन्होंने 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों से अपील की कि टीकाकरण के लिए वह कोविन वेबसाइट पर जाकर या आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कर स्लॉट आवश्य बुक करें।
वर्तमान में 14 मई से टीकाकरण केन्द्रों पर केवल पूर्व से कोविन पोर्टल पर पंजीकृत लोगों का हीं टीकाकरण किया जाएगा।
इसलिए यह जरूरी है कि 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिक स्वयं को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करने के पश्चात हीं टीका लगवाने हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे।