पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सुदरवर्ती गांव दो आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) का प्रयास किया गया। इसी को लेकर पीड़िताओं ने हुसैनाबाद महिला थाना में तीन लड़कों के खिलाफ लिखित शिकायत की।
जिसके बाद महिला एवं बाल विकास थाना प्रभारी सुरबाला भृंगराज (Surbala Bhringraj) ने मिलकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कैसे बची युवतियां?
बता दें कि शैलेंद्र कुमार यादव ,रंजन यादव एवं जितेंद्र यादव की गिरफ़्तारी हुई है। 18 अक्टूबर को दोनों युवतियां नवरात्र में गांव से कुछ दूरी पर स्थित देवी मां के मंदिर से पूजा कर के लौट रही थी।
उसी दौरान रास्ते में ईख के खेत में तीनों युवक दोनों लड़कियों को जबरन ईख के खेत में ले गए। और दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
एक युवती किसी तरह उन लोगों के चंगुल से निकल भागी और चिल्लाने लगी। तभी सड़क से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार राहगीरों के आने की आहट सुन कर सभी आरोपी लड़की को अर्धनग्न छोड़कर भाग खड़े हुए।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
युवतियों ने सारी घटना परिजनों को बताई। और हुसैनाबाद थाना पहुंची और आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया।