पलामू में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन के लिए जागरुकता रथ रवाना

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: जन्म-मृत्यु निबंधन (Birth and Death Registration) अनिवार्य रूप से कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय से उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, सांख्यिकी पदाधिकारी रमण कुमार, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी व कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू ने संयुक्त रूप से जागरुकता रथ (Awareness Chariot) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर लोगों को जन्म-मृत्यु निबंधन के संबंध में जागरूक करेगा।

उपायुक्त ने कहा कि जन्म हो या मरण मूल मंत्र के साथ आज यह जागरूकता रथ (Awareness Chariot) को रवाना किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से प्रत्येक बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate) बनवाने की अपील की।

पलामू में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन के लिए जागरुकता रथ रवाना-Awareness chariot leaves for birth-death registration in Palamu

एजेंट या दलाल के चक्कर में ना पड़ने की बात कही

उन्होंने कहा कि यह प्राथमिक कानूनी दस्तावेज है जो भविष्य में हर जगह काम आते हैं। यह निःशुल्क बनाया जाता है।

पलामू में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन के लिए जागरुकता रथ रवाना-Awareness chariot leaves for birth-death registration in Palamu

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने कहा कि जन्म व मृत्यु के प्रमाण पत्र के लिए ग्राम पंचायत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम में ऑनलाइन या स्वयं उपस्थित (Online or in Person) होकर आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से इस कार्य हेतु आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करने की अपील की एवं किसी भी एजेंट या दलाल (Agent or Broker) के चक्कर में ना पड़ने की बात कही।

पलामू में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन के लिए जागरुकता रथ रवाना-Awareness chariot leaves for birth-death registration in Palamu

Share This Article