पलामू: डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य NH-98 पर एक बार फिर सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। गुरुवार की रात खड़े हाइवा में पीछे से बाइक टकरा गई।
इस घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौत (Death) हो गई, वहीं एक का इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक हाइवा को लेकर मौके से भाग निकला।
सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा डिहवार स्थान के समीप हुई।
युवक की पहचान कंडा पंचायत के पिपरा गांव निवासी शिवकुमार सिंह का पुत्र सुनील सिंह (25) के रूप में हुई है। शुक्रवार को MRMCH में शव का पोस्टमार्टम किया गया।
इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई
बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे मेदिनीनगर में सरिया सेटरिंग का काम कर सुनील सिंह एवं मंजीत मेहता बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच तुकबेरा में NH किनारे खड़े हाइवा में पीछे से बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के MRMCH में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई।
मंजीत का इलाज किया जा रहा है। वह खतरे से बाहर है। मृतक की दो पुत्री है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है।
दो युवकों की जान चली गई
पिछले सात दिनों के दौरान NH-98 पर सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत (Death) हो गई। नावाबाजार की घटना से पहले गत शनिवार एवं बुधवार को हरिहरगंज थाना क्षेत्र के दो हादसे हुए, जिसमें बिहार के दो युवकों की जान चली गई।
शनिवार 16 सितम्बर को हरिहरगंज शहर के हीरो शोरूम के समीप एक ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी।
मृतक की पहचान सीमावर्ती बिहार के अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव निवासी सरोज पांडेय (45) के रूप में हुई थी।