बस ने बुलेट में मारी टक्कर, युवक की मौत

इस दुर्घटना में मेदिनीनगर के रेडमा के प्रशांत कुमार पिता सुरेश मेहता की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक ऋषभ कुमार पिता सुरेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा कला बैरियाडीह मोड़ पर गुरुवार को कजरी बस ने एक बुलेट में टक्कर मार (Bus Car Accident) दी।

इस दुर्घटना में मेदिनीनगर के रेडमा के प्रशांत कुमार पिता सुरेश मेहता की मौके पर मौत (Death) हो गई, जबकि दूसरा युवक ऋषभ कुमार पिता सुरेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

मामले में छानबीन की जा रही है

बस सासाराम से डालटनगंज आ रही थी। दोनों युवक बुलेट से UP के वाराणसी जा रहे थे। ऋषभ कुमार लातेहार के चंदवा का रहने वाला है। दोनों युवक बुलेट से वाराणसी क्यों जा रहे थे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए MMCH में भेज दिया है। मामले में छानबीन की जा रही है।

Share This Article