पलामू: शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूदना स्थित गायत्री मंदिर रोड निवासी राकेश कुमार पांडेय की पत्नी प्रीति कुमारी की इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान मौत हो गई।
मृतक महिला की मां पुष्पावती देवी ने बेटी के पति व ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कराया है।
बताया है कि दिसंबर 2017 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी राकेश के साथ कराई थी।
लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल के लोग बेटी पर पैसा के लिए दबाव बनाने लगे थे।
सास, ससुर व पति हमेशा मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। कहा है कि फरवरी में ससुराल के लोगों ने मारपीट करते हुए उनकी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया था।
इसे लेकर महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन महिला थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था।
23 सितंबर को ससुराल के लोगों ने फोन किया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। पुष्पावती का भतीजा आशुतोष तिवारी जब उसे लेने पहुंचे तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ी है।