बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए CBI की टीम ने सीन किया रिक्रिएट

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: झारखंड के चर्चित बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए सीबीआई की टीम पलामू पहुंची और जांच की।

सीबीआई की टीम में छह अधिकारी शामिल हैं। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुठभेड़ के दौरान बने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया।

मंगलवार की रात पलामू पहुंची जांच टीम रात के अंधेरे में घटनास्थल पर गई। बकोरिया के भलवाही घाटी में रात में सात साल पहले हुई घटना को रिक्रिएट किया।

जांच टीम ने पुलिस के बयान के आधार पर क्राइम सीन की बारीकी से पड़ताल की। बताया जा रहा है कि जांच टीम का नेतृत्व एसपी रैंक के अधिकारी कर रहे थे।

घटनास्थल पर सीबीआई टीम का यह चौथा दौरा है। इससे पहले पिछले वर्ष अक्टूबर माह में सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर जांच में पलामू आए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

आठ जून 2015 की रात यह मुठभेड़ हुई थी। इसमें हार्डकोर नक्सली सहित 12 लोगों की मौत होने का दावा किया गया था। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल थे।

साल 2018 में झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर इस कथित मुठभेड़ की जांच सीबीआई को सौंपी गई। इस मुठभेड़ में मनिका का एक पारा शिक्षक मारा गया था।

पारा शिक्षक के पिता जवाहर यादव ने घटना को फर्जी मुठभेड़ बताते हुए हाई कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को दे दी गई थी। घटना में एक नक्सली के मारे जाने की बात सामने आई थी।

Share This Article