Ranchi RIMS: पलामू जेल (Palamu Jail) के कैदी अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) की RIMS में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। अजय चौधरी पर बीते 26 मार्च को अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या (Murder करने ) अरोप था।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपित अजय चौधरी को 28 मार्च को Medininagar Town थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था।
अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे RIMS में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।
26 मार्च को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड में मनोज चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। मनोज चौधरी अपने गोतिया परिवार के साथ होली के दिन बैठकर शराब ((Liquor) पी रहा था।
इसी क्रम में अपने चचेरे भाई अजय चौधरी के साथ उसकी बहस हो गयी थी। आरोप है कि बहस के दौरान अजय चौधरी ने मनोज चौधरी को गोली मार दी थी।
आनन-फानन में मनोज चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।