मंदिर में हो रही थी नाबालिक की शादी, अचानक पहुंची पुलिस, फिर…

Central Desk
1 Min Read

Palamu Child Marriage: अग्रगति संस्था ने गुरुवार को एक नाबालिक (Minor) को दुल्हन बनने से बचा लिया गया।

संस्था के जिला Coordinator निक्कू पाठक को सूचना मिली थी कि पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के कुरका गांव में एक नाबालिक की शादी स्थानीय मंदिर में 18 अप्रैल को की जा रही है।

संस्था ने इसकी जानकारी CWC, DCPO एवं चैनपुर थाना पुलिस को दी। संयुक्त रूप से टीम का गठन कर Rescue किया गया एवं बाल विवाह होने से बचाया गया। Rescue के पश्चात नाबालिक बच्ची को CWC में प्रस्तुत किया गया।

बताया गया कि बाल विवाह पर रोकथाम के लिए पूरे जिले में अग्रगति संस्था द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कहा गया कि अक्षय तृतीया पर सबसे ज्यादा बाल विवाह होता है।

इसके लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि धार्मिक स्थानों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जिला को बाल विवाह (Child Marriage) मुक्त बनाया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article