पलामू : 10 अक्टूबर को मेदिनीनगर के रिमांड होम (Remand Home) से शौचालय में लगे गैस पाइप को तोड़कर फरार हो गए दोनों बच्चों को शहर थाना पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया है। पुलिस दोनों बच्चों को पकड़ने लिए लगातार कोशिश कर रही थी।
इस कारण फरार हो रहे बच्चे
ऐसा कहा जा रहा है कि बच्चों को रिमांड होम (Remand Home) में प्रताड़ित किया जाता है। भोजन भी सही से नहीं दिया जा रहा है। उनसे मारपीट (Beating) भी की जाती।
उनसे शौचालय तक की सफाई कराई जाती है। इसी वजह से बच्चे मौका पाते ही रिमांड होम से फरार हो रहे हैं।