मेदिनीनगर: प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी (Jata Shankar Chowdhary) ने सोमवार को विभिन्न विभागों की प्रमंडलस्तरीय समीक्षा (District Level Review) की।
बैठक में उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (Drinking Water and Sanitation Department) के अधीक्षण अभियंता को आगामी गर्मी को देखते हुए विशेष योजना तैयार करने का निदेश दिया, ताकि पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो।
उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल (Palamu Division) में सुखाड़ की स्थिति बनी है। बारिश नहीं के बराबर हुई है। जलस्तर नीचे गिर रहा है। ऐसे में पेयजल संकट गहराने की संभावना है। समय रहते विशेष योजना तैयार करने से समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
कार्यालय परिसर वाली सड़क को दुरुस्त कर बच्चों के स्कैटिंग युक्त बनाने का निदेश
उन्होंने अन्य विभागों के पदाधिकारियों को पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन करने एवं वन-टू-वन बात कर एक दूसरे विभाग के पदाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए पलामू प्रमंडल में विकासात्मक कार्य (Developmental Work) करने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने पथ निर्माण के अधीक्षण अभियंता को आयुक्त कार्यालय परिसर वाली सड़क को दुरुस्त करते हुए बच्चों के स्कैटिंग युक्त बनाने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि स्कैटिंग एसोसिएशन (Skating Association) के प्रतिनिधि एवं स्कैटिंग कर रहे बच्चे पिछले दिनों उनसे मुलाकात की थी।