मेदिनीनगर: आयुक्त सह पलामू क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के (Commissioner cum Palamu Regional Development Authority) उपाध्यक्ष Jatashankar Choudhary (जटाशंकर चौधरी) ने गुरुवार को क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के (Regional Development Authority) समक्ष प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की।
उन्होंने शिकायतों के त्वरित निष्पादन (Instant Execution) करने पर बल दिया। साथ ही पदाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों की एक विवरणी तैयार करने की बात कही।
सचिव को पत्र भेजकर अवगत कराने का भरोसा दिया
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की शिकायतों का निष्पादन (Execution of Complaints of Urban Area) अपने स्तर से करना सुनिश्चित करें।
साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की प्राप्त शिकायतों को संबंधित पदाधिकारियों को स्थानांतरित कर निष्पादन सुनिश्चित कराने। इसके लिए उन्होंने भी अपने स्तर से नगर विकास विभाग के (Urban Development Department) सचिव को पत्र भेजकर अवगत कराने का भरोसा दिया।
कचरे का सही निपटान संभव हो सके
आयुक्त ने पलामू प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत कम वर्षा की स्थिति से भविष्य में पेयजल संकट की (Drinking Water Crisis) ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पदाधिकारी अभी से ही पेयजल संकट दूर (Drinking Water Crisis) करने एवं पेयजल सुविधा बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दें।
उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट अधिष्ठान संबंधित पहल करने की भी बातें कही, ताकि कचरे का सही निपटान संभव हो सके।
पंचायत के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे
इस मौके पर आयुक्त के अलावा नगर निगम की नगर आयुक्त (Municipal Commissioner of Municipal Corporation) समीरा एस, आयुक्त के सचिव अनिल कुमार, कल्याण निदेशक मतियस विजय टोप्पो अलावा लातेहार नगर परिषद, गढ़वा नगर परिषद, विश्रामपुर नगर परिषद, नगर उंटारी, मझिआव, छतरपुर, हरिहरगंज एवं हुसैनाबाद नगर पंचायत के संबंधित पदाधिकारी (Concerned Officers of Nagar Panchayat) उपस्थित थे।