Palamu ‘Maoist poster’ : जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहदागखुर्द पंचायत में नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों (CPI Maoists) ने सोड़महुआ विद्यालय और नावा बाजार से सोढ़महुआ होते हुए जमारी से मुसीखाप बन रहे पुल-पुलिया पर पोस्टर (Posters on Bridges) चिपकाये हैं। पुलिस ने पोस्टर को उखाड़ कर जब्त कर लिया है।
चिपकाए गए पोस्टर में नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक जनमुक्ति छापामार सेना (PLGA) की 23वीं वर्षगांठ और 24वीं स्थापना दिवस (24th Foundation day) को साप्ताहिक दिवस के रूप में जोर-शोर से मनाने की अपील की है। PLGA अभियान को सफल व जनाधार को मजबूत करने की बात पोस्टर में लिखी गयी है।
हथियार जब्त करने की लिखी गयी है बात
छापामार युद्ध को चलायमान रूप में विकसित करने के उद्देश्य से छापामार युद्ध को तेज व विस्तार करने को कहा गया है। साथ ही मजदूर किसान व व्यापक उत्पीड़ित जनता को सामंतवाद व साम्राज्यवाद (Feudalism and Imperialism) विरोधी वर्ग संघर्ष में एक होने पर जोर दिया गया है।
PLGA को विस्तार करने के लक्ष्य से दुश्मनों का सफाया कर हथियार जब्त करने की भी बात लिखी गयी है। PLGA को PLA में विकसित करने के लिए बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को भर्ती करें (भर्ती केंद्र प्रत्येक गांव का स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन) को बनाने की बात कही है। इसके अलावा अन्य बातें लिखी गई है।