मेदिनीनगर : हुसैनाबाद सहायक विद्युत अभियंता संजय कुमार और कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मंगलवार को हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी कर बिजली चोरी करते नौ लोगों को पकड़ा गया। आरोपितों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
आरोपितों को नगर पंचायत के सिद्धनाथ गेट निवासी पिंटू कुमार चौरसिया पर 40 हजार, दिनेश चौक नहर मोड़ निवासी नीरज कुमार गुप्ता पर 40 हजार, गम्हरिया गुमटी निवासी नंदलाल प्रसाद पर 16 हजार, नावाडीह बैरांव पंचायत के वैधनाथ पाल पर 05 हजार, राजकुमार पाल पर 05 हजार, राम प्रसाद पाल पर 05 हजार, ब्रिजा कुमार शर्मा पर 40 हजार, ऊपरी कला निवासी बृजनंदन प्रसाद मेहता पर 20 हजार, नहर मोड़ निवासी धीरज कुमार गुप्ता पर 40 हजार का जुर्माना लगाते हुए बिजली कार्यालय में अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया है। इन सभी आरोपितों पर कुल दो लाख 16 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पांच हजार रुपये से अधिक जिन बिजली उपभोक्ताओं के पास बकाया है वे बकाये बिजली का भुगतान अविलंब करें अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अवैध बिजली जलाने वालों के विरूद्ध बिजली विभाग अभियान चलाकर लगातार छापेमारी कर रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि उपभोक्ता बिजली का कनेक्शन कराकर ही बिजली का उपयोग करें।