पलामू: जिला मुख्यालय डालटनगंज स्थित मुख्य बाजार में इन दिनों तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस तनाव का कारण अवैध रूप से थोक सब्जी विक्रेता (Wholesale Vegetable Seller) बताये जा रहे हैं।
इन थोक सब्जी विक्रेताओं (Wholesale Vegetable Vendors) का विरोध बाजार क्षेत्र के व्यवसायी एवं वहां आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोग कर रहे हैं। यहां प्राचीन विष्णु मंदिर भी अवस्थित है। व्यवसायियों के आन्दोलन में विष्णु मंदिर में दर्शन करने वाली महिलाएं भी शामिल हैं।
इस पूरे मामले को लेकर अब दोनों पक्ष आमने-सामने आ खड़े हुए हैं। दोनों पक्षों में शनिवार को भिड़त हो गई। काफी देर तक दूसरे में तू-तू मैं-मैं हुई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दोनों पक्षों ने मेदिनीनगर शहर थाना में आवेदन दिया है।
सब्जी व्यवसायी वहां से हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं, वहीं व्यापारी वर्ग भी झुकने को तैयार नहीं हैं। व्यापारी वर्ग की तरफ यह चेतावनी दी गयी है कि यदि मंगलवार तक अवैध बाजार हटाया नहीं गया तो सभी दुकानदार दुकानों का ताला बंद करके चाभी जिले के उपायुक्त को सौंप देंगे।
व्यवसायियों के साथ भी कई राजनीतिक खड़े हो गए
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा (Inspector Abhay Kumar Sinha) ने बताया कि एक पक्ष के प्रकाश प्रसाद की ओर से आवेदन मिला है। आवेदन में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। बाजार क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।
उल्लेखनीय है कि बाजार व्यवसायी एकता मंच के बैनर तले स्थानीय निवासी और व्यवसायी थोक सब्जी मंडी को मुख्य बाजार से हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार से पांच घंटे का धरना-प्रदर्शन शुरू किया है।
सुबह 5 बजे से 10 बजे तक आन्दोलन किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने इस अवैध बाजार को सरकारी बस पड़ाव में शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया था लेकिन बाजार वहां शिफ्ट नहीं हुआ, बल्कि वहां को लेकर राजनीति शुरू हो गई। कई राजनीतिक दल के नेता जहां सब्जी विक्रेताओं के साथ खड़े हो गए, वहीं व्यवसायियों (Businessmen) के साथ भी कई राजनीतिक खड़े हो गए।