पलामू: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का पलामू दौरा को लेकर उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने समाहरणालय में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की।
उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिये। संभावित कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन स्टेडियम (Police Line Stadium) से हवाई अड्डा तक विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के निदेश दिये।
उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए ईमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करने का निदेश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए।
चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया।
पदाधिकारी व कर्मचारी एब्सेंट समझ जाएंगे
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दिन कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा। इस हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी उप विकास आयुक्त के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सूची सौंपना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता समेत अन्य जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी बीडीओ-सीओ वर्चुअल मोड से जुड़े रहे।
उपायुक्त ने जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, अभियंता को अनिवार्य रूप से अपने मुख्यालय में बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाने हेतु निर्देशित किया है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी एब्सेंट (Officers and Employees Absent) समझ जाएंगे। इसके बाद इन सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जायेगी।