मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को पुराने समाहरणालय भवन, विधि शाखा, अवर निबंधन कार्यालय एवं कचहरी परिसर का औचक निरीक्षण किया।
उपायुक्त पुराने समाहरणालय भवन के अपने कार्यालय कक्ष, सभा-कक्ष, झारनेट कार्यालय, एनआईसी एवं भवन परिसर का औचक निरीक्षण कर पुस्तकालय में वर्षो से बंद पड़े ब्रिटिशकालीन व महत्वपूर्ण पुस्तकों को आरकाईव्ह के रूप में संरक्षित करते हुए एक समृद्ध पुरालेख संग्रह का स्वरूप देने का निर्देश दिया।
विधि शाखा एवं जिला अवर निबंधन कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि डिजिटल कार्य निष्पादन प्रक्रिया के भी यही फायदें हैं।
इसका अनुपालन पलामू जिले के सभी कार्यालयों में होना चाहिए।
अवर निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों से भी उपायुक्त ने उनके कार्यो के बारे में पूछा।
साथ ही जिला अवर निबंधन पदाधिकारी से जमीन के रिकॉर्ड की रखरखाव, टोकन कटने की प्रक्रिया, सर्टिफाइड कॉपी देने, प्रतिदिन होने वाले निबंधन के औसत आंकड़े आदि की जानकारी ली।