पलामू : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के पलामू आगमन को लेकर सदर SDO का आदेश जिले के उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने रद्द कर दिया है। साथ ही कई मामलों में एनओसी मांगा है।
आगामी 10 से लेकर 12 दिसंबर तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर कुछ दिन पहले सदर SDO द्वारा अनुमति दी गई थी। साथ ही आयोजन को लेकर बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए गए थे।
SDO को तीन सदस्य टीम गठित करने का निर्देश दिया
उपायुक्त के इस निर्देश के बाद हनुमंत कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति स्थगित होने की सूचना है। उपायुक्त ने आयोजकों को आपदा एवं मौसम विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने को कहा है। इसके साथ ही नदी किनारे आयोजन को लेकर SDO को तीन सदस्य टीम गठित करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने कहा है कि जिस जगह पर आयोजन किया जा रहा है वहां नदी तट होने के कारण इकोसिस्टम प्रभावित होने व नदी के कोर कमांड एरिया के इकोलॉजिकल अस्थिर होने की आशंका है।
इस मामले में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate) लेना आवश्यक है। अत्यधिक भीड़ वाले कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में भोजन की व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था होने से गंदगी के कारण नदी में प्रदूषण फैलने की प्रबल संभावना है। इस संबंध में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।